Wednesday, October 25, 2017

How to Make a Twitter Account - कैसे बनाएं Twitter Account

How to Make a Twitter Account

Twitter इंस्टाल व इस्तेमाल करना बेहद आसान है,कोई भी व्यक्ति यह लेख पढ़कर आसानी से ट्विटर का प्रयोग सीख सकता है। जानने के लिए पढ़ें: Twitter Account कैसे बनाएं


Twitter इंस्टाल व इस्तेमाल करना बेहद आसान है, कोई भी व्यक्ति जो फेसबुक या WhatsApp जैसी जटिल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना जनता है वह तो बहुत जल्दी ट्विटर का प्रयोग सीख सकता है, क्योंकि Twitter इन सबसे कहीं आसान है। इस लेख की मदद से, आप कुछ ही मिनटों में नया ट्विटर अकाउंट बनाना सीख जाएँगे।

क्या है Twitter

टि्वटर एक माइक्रोब्‍लागिंग सेवा है, जिसके जरिए हम दुनिया भर के लोगों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं, अपने संदेशों को उन तक पहुंचा सकते हैं व अपने और अपनी संस्था के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आपने अक्सर अख़बारों में पढ़ा होगा कि किसी व्यक्ति ने रेल में सफर के दौरान आई दिक्कत के बारे में रेलमंत्री को Tweet किया और आधे घंटे में ही समस्या का निवारण कर दिया गया, राहुल गाँधी ने GST को गब्बर सिंह टैक्स कहा या किसी फिल्मस्टार ने Twitter के जरिए अपनी नई फिल्म का पोस्टर रिलीज किया।


ये सब ख़बरें पढ़कर आपको यह अंदाजा जरुर हो गया होगा की Twitter आज के युग में सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सरल और सशक्त माध्यम है। मात्र 140 अक्षरों में एक Tweet लिखकर आप अपनी बात को सरकार और अपने चेहते नेता तक पहुंचा सकते हैं।


हमने इस लेख के जरिए यह प्रयास किया है कि जो लोग तकनीक से ना-वाकिफ हैं या जिनके पास कम्पूटर या लैपटॉप नहीं है वह भी इसे पढ़कर आसानी से अपने फोन पर नया ट्विटर अकाउंट बना कर इस संचार-क्रांति का हिस्सा बन सकें।


इसके पहले कि आप Twitter की दुनिया में अपने कदम रखें, याद रखें कि यह एक Social Networking Site है, तो यहाँ आपको socially behave करना होगा और नैतिकता को बनाए रखना होगा। यदि आप अपने ट्विटर अकाउंट से कोई अभद्र टिप्पणी करते हैं या किसी महिला से अनुचित व्यवहार करते हैं तो आपके सभी Followers उसे नोटिस करेंगे। याद रखें.. आपका व्यवहार ही आपकी पहचान है, यदि आप कोई गलत हरकत करते हैं तो दुनिया न सिर्फ आपको बल्कि आपके पूरे समाज और आपकी संस्था के बारे में भी गलत राय बना सकते हैं।


फोन पर कैसे बनाएं Twitter Account:


इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store में जाकर Twitter का Android App Download करना होगा। अपने फोन में Twitter App Install करने के बाद आप एप्स में जाकर Twitter ओपन करें, जो कि एक नीले रंग का icon होता है जिस परे एक चिड़िया बनी होती है.. यह Twitter का लोगो है इसी पर क्लिक करके आप किसी भी वक्त ट्विटर की दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं।

ट्विटर खुलने के बाद एक नई स्क्रीन सामने आती है जिस पर Sign Up लिखा होता है। Sign Up पर क्लिक/टैप करने के बाद एक नई स्क्रीन सामने आएगी जिसमें आपको अपना पूरा नाम भरना है, अपना पूरा नाम लिखने के बाद आप स्क्रीन के नीचे Next पर क्लिक करेंगे। Next पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका फोन नम्बर भरने के लिए कहा जाएगा। घबराएं नहीं.. यह फोन नम्बर सिर्फ ट्विटर तक ही सीमित रहेगा, कोई भी अन्य यूजर इस फोन नम्बर को नहीं देख पाएगा।


Next पर क्लिक करने के बाद Twitter की तरफ से आपको एक नया Pop-Up दिखाई देगा, जिसमें आपके फोन नम्बर के वेरिफिकेशन के लिए पूछा जाएगा, यदि वहाँ नजर आ रहा नम्बर सही है तो OK पर क्लिक करें। जैसे ही आप OK पर क्लिक करेंगे उसके कुछ सेकंड्स के भीतर ही आपके फ़ोन पर एक SMS आएगा.. जिसमे एक 6 अंको का कोड लिखा होगा यदि आपने वही नम्बर अपने फोन में डाला हुआ है तो हो सकता है Twitter अपने आप ही उस कोड को एंटर कर दे, अन्यथा आप SMS में जाकर उस कोड को पढ़ सकते हैं।


अब आपको एक पासवर्ड भरना होगा, ध्यान रहे यह पासवर्ड आपको हमेशा याद रखना होगा, जैसे आप अपने बैंक खाते का नम्बर याद रखते हैं बेहतर है आप इस पासवर्ड को किसी डायरी में नोट करके रख लें। इसके बाद Next पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपसे आपकी ई-मेल आईडी के बारे में पूछा जाएगा, यदि आपका ई-मेल अकाउंट बना हुआ है तो आप इसमें अपना मेल आईडी भर दें, अगर आपके पास ऐसी कोई ई-मेल आईडी नहीं है तो स्क्रीन के नीचे Not now पर क्लिक कर दें इसके बाद फिर से एक मेसेज बॉक्स सामने आएगा जिस पर आपने I’M SURE पर क्लिक करना है।


इसके बाद आपसे username भरने के लिए कहा जाएगा। यह username ही भविष्य में आपकी ट्विटर पर पहचान होगी। जैसे लोग आपका फोन नम्बर डायल करके आप से फोन पर बात कर सकते हैं वैसे ही ट्विटर पर लोग इसी username के जरिए आपसे जुड़ पाएँगे। कई बार आपके नाम से मिलते जुलते लोग पहले से ट्विटर पर मौजूद होते हैं, उदाहरण के लिए यदि आपका नाम Arshad Khan है तो संभावना है कि इस नाम के अन्य लोग भी ट्विटर पर मौजूद हों। तब आप ArshadKhan2017 या ArshadKhan7777 या ArshadKhan123 जैसा कुछ username भरकर try करें। यदि वह username अभी तक खाली होगा तो उसके सामने एक हरे रंग का टिक मार्क बना हुआ आ जाएगा।यदि आपका मनपसन्द username भरने के बाद हरे रंग का सिंबल वहाँ दिखाई दे रहा है तो Next पर क्लिक करें।


लीजिए आपका अकाउंट तैयार है.. एक नई स्क्रीन सामने आएगी जिसमें आपको Let’s go! पर क्लिक करना है। इसके बाद आपसे आपकी पसंद के बारे में पूछा जाएगा, आप चाहें तो इसे Skip स्किप भी कर सकते हैं। इसके बाद आपसे आपकी लोकेशन शेयर करने के बारे में पूछा जाएगा, आप चाहें तो अपनी असली लोकेशन शेयर कर सकते हैं अन्यथा Skip for now पर क्लिक करना बेहतर रहेगा।

इसके बाद आपको कुछ लोगों को Follow करने के बारे में पूछा जाएगा, आप चाहें तो आपकी पसंद के नेताओं, अभिनेताओं और समाचार पत्रों को Follow कर सकते हैं, परन्तु मेरी राय में पहले आप अपना ट्विटर अकाउंट सही से सेट करने के बाद और अच्छे से ट्विटर इस्तेमाल करना समझ लेने के बाद ही किसी को फॉलो करना बेहतर रहेगा.. इसके बाद Skip for now पर क्लिक करें। मुबारक हो आपका Twitter Account बन चुका है।


Twitter अकाउंट बन जाने के बाद आपको अब अपना प्रोफाइल कुछ यूँ नजर आएगा। दाएँ तरफ बनी 3 बिन्दुओं पर क्लिक करने के बाद आपको Edit profile का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर जाकर आप अपना नाम, पता और अन्य जानकारियां जैसे व्यवसाय, वेबसाइट इत्यादि भर सकते हैं।

अपनी सही-सही जानकारी भर लेने के बाद आप SAVE पर क्लिक करेंगे। अब आपका प्रोफाइल पूरी तरह तैयार है, अब आप अपने Tweet के जरिए पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं।






Thursday, October 19, 2017

The Return Of RaGa - राहुल गांधी को पप्पू बनाया सोशल मीडिया से अब सोशल मीडिया से राहुल गाँधी भाजपा की बैंड बजा रहे हैं

बीजेपी के नेता पहले इंदिरा गांधी को ‘गूंगी गुड़िया’ कहते थे और बाद में कांग्रेस को नेतृत्व के शीर्ष पर ले जाने के कारण उन्हें ‘आयरन लेडी’ और ‘दुर्गा’ की संज्ञा दी गयी. इसी तरह बीजेपी नेता देश को तकनीकी विकास की राह पर ले जाने वाली राजीव गांधी सरकार की नीतियों का भी मजाक उड़ाते थे लेकिन उन्हीं की बदौलत देश में कंप्यूटर क्रांति हुई. इसी तरह बीजेपी राहुल गाँधी को पप्पू कहते थे लेकिन अब राहुल गाँधी उनको उनकी हर बात का जवाब दे रहे है जिस से यह साफ़ दिख रहा है कांग्रेस को आगे ले जाने में इंदिरा जी और राजीव जी की तरह ही सफल होंगे राहुल गांधी  

@OfficeOfRG, the official twitter handle of Rahul Gandhi (since he doesn’t have a personal one) got 2,784 re-tweets in September on “average”, which is 278 re-tweets higher than all popular PM Modi. On an average Modi got 2,506 re-tweets and on the other hand, Delhi CM Arvind Kejriwal got 1,722.  @OfficeOfRG is even gaining larger traction in October with 3,812 re-tweets so far.


सोशल मीडिया की ताकत निर्जीव हो चुकी कांग्रेस अब दमदार नज़र आ रही है.

सोशल मीडिया के माध्यम से आज कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को हर मोर्चे पर टक्कर दे रही है. मार्च 2017 में जब उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के नतीजे आये तो भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की. बीजेपी ने इन चुनावों में अकेले ही 300 से ज्यादा सीटों का आकंड़ा छू लिया. हालांकि इन चुनावों में राहुल गांधी की तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस का आकंड़ा दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंच सका. पार्टी की ये स्थिति तब रही थी जब पार्टी ने इन चुनावों के लिए जीत दिलाने में माहिर प्रशांत किशोर को अपने साथ जोड़ा था. इन नतीजों के बाद ही कांग्रेस के साझीदार रहे उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जिस स्पीड से जा रही है उसमें विपक्ष को 2019 का चुनाव भूल कर 2024 की तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए.
इस घटना के तीन महीने बाद ही कांग्रेस के लिए गुजरात का राज्यसभा चुनाव भी एक नयी मुसीबत बन के आया. जब पार्टी को अपने कद्दावर नेता अहमद पटेल को राज्यसभा भेजने के लिए नाकों चने चबाने पड़े. हालांकि अहमद पटेल चुनाव जीतने में सफल रहे. वाकई स्थिति ऐसी आ गयी थी की कांग्रेस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा था. पार्टी के अंदर से ही राहुल गांधी के नेतृत्व के खिलाफ आवाजें उठने लगी थी. लगने लगा था कि शायद देश में कोई विपक्ष है ही नहीं. और भाजपा की जो गति दिखाई दे रही थी उससे अंधभक्तो को यही लगता था कि भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत के नजदीक पहुंच गई है.

राहुल गांधी को पप्पू बनाया सोशल मीडिया से अब उसी से राहुल गाँधी भाजपा की बैंड बजा रहे हैं

लेकिन पिछले कुछ महीनों में चीजें बदल गयी हैं. सत्ता परिवर्तन होने के बाद पहली बार कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के रूप में काम कर रही है. एक तरफ जहां पार्टी सरकार के योजनाओं की तथ्यों के साथ पोल खोल रही है. तो वहीं दूसरी ओर कई सालों बाद कांग्रेस, भाजपा को उसके गढ़ गुजरात में चुनौती दे रही है. क्या आपने सोचा है, आखिर क्या वजह है कि कुछ महीनों पहले ही अधमरी हो चुकी कांग्रेस अचानक नए तेवर के साथ फिर से उठ खड़ी हुई है? देखा जाये तो पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस ने कुछ मूल बातों पर काम किया हुआ है. जिसमे अपने कार्यकर्ताओ की बात पार्टी ने सुनी और उसे अमल में लाया गया इससे पार्टी खुद को एक मजबूत विपक्ष के रूप में स्थापित करने की दिशा में बढ़ रही है.

सरकार की खामियां जनता तक लाना

एक विपक्ष का मूलभूत काम ही सरकार की खामियां जनता तक ले जाना होता है. हालांकि अब तक कांग्रेस ऐसा कर पाने में नाकाम रही थी. लेकिन पिछले कुछ समय से कांग्रेस ने सरकार के नीतियों की आलोचना काफी आक्रामक तरीके से की. अभी हाल ही में जीडीपी के पहले तिमाही के नतीजे आये थे. पहले तिमाही के नतीजों के अनुसार देश की जीडीपी 5.7 प्रतिशत रही. इसे नोटबंदी के असर के रूप में देखा गया. कांग्रेस ने इन नतीजों को मनमोहन सिंह के उस बयान से बखूबी जोड़ दिया जहां मनमोहन ने जीडीपी घटने की भविष्यवाणी की थी. साथ ही कांग्रेस ने इसे नोटबंदी के दुष्परिणाम बताने में भी देरी नहीं की. इसके बाद कांग्रेस ने सरकार के रोजगार न दे पाने के मुद्दे को भी काफी जोर शोर से उठाया, सरकार भी इस मुद्दे पर कोई तार्किक उत्तर देते नहीं नजर आयी. कांग्रेस ने इसी दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर भी मोदी सरकार की जम कर खिंचाई की.

सोशल मीडिया पर दमदार उपस्थिति

कांग्रेस के शशि थरूर साल 2009 से ही ट्विटर पर एक्टिव हैं. और शायद भारतीय नेताओं में वह पहले भी हैं. मगर हमारी पार्टी ने इस दमदार प्लेटफार्म को समझने में काफी समय लगा दिया. वैसे अब नेताओ ने अपनी गलती सुधारी है और इस बात को अच्छी तरह समझ भी गए है कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म को नजरअंदाज कर लोगों से जुड़े रहना काफी मुश्किल है. तभी तो कांग्रेस आज सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर उसी ताक़तवर तरीके से खड़ी दिखाई दे रही है, जितना कुछ समय पहले तक भारतीय जनता पार्टी हुआ करती थी.


आज कांग्रेस के सभी नेता सरकार के मंत्रियों और सरकार के नीतियों को जम कर खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष जिनको सोशल मीडिया पर कई बार पप्पू कहकर भी काफी खिल्ली उड़ी. वही राहुल गांधी अब अपने चुटीले ट्वीट के लिए वाहवाही बटोरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कांग्रेस की आक्रामकता का ही असर है कि गुजरात चुनावों में सोशल मीडिया के जंग में भाजपा कांग्रेस से पीछे नजर आ रही है. आज कांग्रेस सोशल मीडिया पर एजेंडा सेट करते हुए नजर आ रही है, जो अब तक सामान्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी किया करती थी.

हालिया जीतों से बढ़ा आत्मविश्वास

पिछले कुछ महीनों में भले ही कांग्रेस पंजाब छोड़ कोई बड़ी जीत न हासिल कर सकी हो. मगर इस दौरान कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने जरूर कई विश्वविद्लायों में बेहतर प्रदर्शन किया है. मसलन एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय में कई वर्षों बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने में सफल रही. इन जीतों ने ये साबित कर दिया कि कांग्रेस अभी उतनी अप्रासांगिक नहीं हुई है, जितना इसे बताया जा रहा है.

कई मुद्दों पर घिरती केंद्र सरकार

अभी तक मोदी सरकार की सबसे बड़ी ताक़त यही रही है कि सरकार अपने नीतियों को काफी प्रभावी ढंग से जनता तक रखने में सफल रही है. चाहे नोटबंदी हो चाहे सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार इसके फायदे लोगों को बताने में कामयाब रही है. हालांकि हाल के दिनों में मोदी सरकार कई मुद्दों पर घिरती नज़र आ रही है. मसलन सरकार युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दे पा रही है? क्या वाकई सरकार नोटबंदी से काले धन पर चोट कर पायी है? खुद इन सवालों के जवाब सरकार के पास नहीं हैं. जिसके कारण कांग्रेस इन मुद्दों को भुनाने में सफल रही है. अभी हाल ही में अमित शाह के बेटे पर लगे आरोप ने भी सरकार की किरकिरी करा दी है.

इन कारणों से साफ़ हो गया है कि आज कांग्रेस जिस तेवर के साथ भारतीय जनता पार्टी को हर मोर्चे पर टक्कर दे रही है. उससे एक बात तो जरूर है कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वालो की अब हम नहीं छोड़ने वाले. अब यह बात तो तय है कि साल 2019 का लोक सभा चुनाव कांग्रेस जीत रही है.



Article Ref : http://www.ichowk.in

Wednesday, October 11, 2017

Twitter Tricks and Tips - Arshad Khan

Hi, I'm Arshad Khan. I created this blog to help you learn how to grow your audience and engagement on twitter. It covers everything from setting up your profile to growing your followers responsibly.

I think you'll find something useful in this guide. It's been years in the making, so please share it with your colleagues and friends. What follows is a high level overview of all the sections.




New Twitter Accounts
First steps into the wild world of twitter. If you've never created an account before, Let's start at the beginning and work our way through the first few days of your new account.

Your Name & Username

पहला बड़ा निर्णय आपको करना होगा (और यह बड़ा है) वही है जो आपका नाम और username होगा। आपके username जो भी आपके खाते पर '@' चिह्न के बाद आता है। इसे अपने व्यक्तिगत यूआरएल के रूप में सोचो - यह वह है जो आप अपनी वेबसाइट और marketing materials पर पोस्ट करेंगे, और ट्विटर के भीतर यह आपके सभी इंटरैक्शन में अपनी पहचानकर्ता के रूप में कार्य करेगा। असल में, यह बेहद जरूरी है, और इसे चुनने में आपको बहुत अधिक ध्यान रखना चाहिए।


अपने नाम को अपने वास्तविक नाम में सेट करें। यदि आप चाहते है की लोग आपको Google करें और वे आपको आसानी से ढूंढ सकें तो अपने username को सरल रखें आपके username को याद रखना आसान होना चाहिये twitter मुख्य रूप से अपने व्यक्तिगत विचारों, प्रयासों और परियोजनाओं के बारे में बताने के लिए एक शानदार जगह है।

You have to keep your username in short, memorable, and as easy to type as possible. Whatever you try first will usually be taken, so here are some things to try:


Try using part of your name and an initial e.g. @Aarsh
Add your location if it's relevant e.g. @AarshIndia
Don't use offensive words, and stay away from slang e.g. @ShitHatersGonnaHate @lolAarshYo
Try not to use underscores e.g. @Aarsh_India 
Try not to use numbers (or use as few as possible) e.g. @Aarsh18264526
Try use the same username you use on other social networks
If you can't read the username out aloud and have someone find it first time, then it needs work.

Also, don't neglect formatting - while spaces are not permitted in usernames, capitalization is allowed. Use it to increase the readability of your username.

Your Bio

एक बार जब आप एक उपयुक्त username का चयन कर लेंगे, तो फिर आपको अपने बारे में छोटा सा Bio लिखने का Option मिलेंगा आपका Bio 160 से कम वर्णों का होना चाहिए और आपकी प्रोफ़ाइल पृष्ठ पर आने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आपकी फ़ीड के आगे दिखाई देगा। आपका Bio आपको संक्षेप में व्यक्त किया जाना चाहिए, लेकिन आपको यह संदेश देने में प्रभावी होना चाहिए यह अनोखा होना चाहिए और सूक्ष्म विनोदी भी हो चाहिये

This bio gives a clear statement of what this user does for a living, a small titbit of personal information and a tiny glimpse of quirky humor. It gives potential followers an idea of the kind of tweets they can expect from this account. It's effective, professional and personality-rich. It even links to another feed that's connected with the author. This is important to remember - your bio can also include username links to other feeds. This is a great way to show that you're connected with some sort of legitimate organization or enterprise, but be wary any time you send audiences away from your feed.

Here are few tips:

Include a few of your main keywords if they are not in your name/username already.
Put something in that's personally unique to you. Show some humour.
You don't need to use hashtags - keywords in normal text are searchable too.
Be intriguing and create some questions in the reader's mind. Perhaps they'll follow you to find out the answers.
You can do this in bullet form or with sentences.
Don't be rude.

Your Website

Beneath your bio, twitter also offers a space where you can include a link to your website. This is definitely a good idea if you have an official website, but don't use this as an opportunity to make a joke or send users somewhere unexpected. Following a link that leads somewhere other than where a user wants to go is a quick way to accumulate dislike. If you don't have an official website or a website that's relevant to your feed, don't include a link here. It's that simple.

Profile Picture

Show off your smile - Research shows that a picture of you smiling will convert better than that moody pic you took at the park the other day. When people are thinking about clicking that follow button there's only one thing holding them back - fear. Fear that you are going to fill up their timeline with spam, and fear that people will judge them negatively for following you. So definitely no nudity, rudeness, or obscenities. That will reflect badly on them if they follow you, and so they'll avoid it.

If they think your profile is low-quality then they will worry that you are spamming or fake. Your job is to send as many signals as possible that you are real, authentic, and a valuable tweeter. We discuss what to tweet later, but authenticity can be signalled immediately through your profile photo and info.

A profile of you smiling will work best. As strange as it sounds, showing real happiness (laughing, etc.) can send a really positive signal. Our brains are hard-wired to spot danger and safety in other people. We've been doing it for millennia. Just don't do this...

With respect to edginess, this can definitely work if done right. A photo of you that shows some unique aspect of your personality will work even better than a standard smiling pic. But make sure it still conveys the right trust signals. I mean, how can you not like this guy..

Even if you are an individual, by launching a twitter account you are introducing your brand to the world. What this means for you is that it would be wise to upload an image that's consistent with that brand. For example, you might have gotten some awesome glamour shots a while back of you wearing a sexy leather jacket and aviator sunglasses. But if you're a tax accountant, this might not be the kind of image that will appeal to your ideal audience. Everyone can benefit from a professional photoshoot, but make sure the tone of your image gels with your overall brand.

If you are launching a business account, use a version of your brand logo that's optimized for the square format of the profile image. Again, keep in mind the small size of a logo and stay away from tiny script or overly packed content. Remember that directly below your image will be the name of your business or organization and the bio that you compose, so don't try to fit too much information into the profile picture. It should be an appealing, visually simple introduction to your brand.

Header Image

Twitter now allows users to upload a header image that's much larger than the profile picture and spreads across the top of your feed. Many different users have gotten creative with this feature, and you should take the time to find a header image that works for you. Consider hiring a designer to create something visually appealing and effective. This can also be an opportunity to promote a product, whether it's a new software that's just been launched or a new book you've just released.

As with your profile picture, remember that your header image should speak to your overall brand, or vibe. A professional and straightforward profile picture paired with a wild and artsy header image will appear distracting and unprofessional, leaving your audience scratching their heads at exactly what kind of feed they're looking at.

Your First Tweets

Now that you've created your Twitter profile and defined how you'll be presented to the Twitter world, it's time to start building your account. The first thing you'll want to do is seed your timeline with some great tweets.

A general rule for tweeting down the road will be a ratio of three substantive tweets for every one self-promotional tweet, but when you are just starting out that ratio should be much higher. Why? You need to show potential followers that you have something to offer them before you can start leveraging their attention to ask for something in return.

Post inspiring words, funny thoughts or quotes, commentary on current events - whatever you think your target audience will find interesting. Begin with enough tweets that your account appears to be one that will be active going forward, but not so many that it looks like a crazy person shouting into the abyss. Remember, you'll be starting off with zero followers.

Following Accounts

You've set up a great profile, seeded your account with some high-quality tweets - now it's time to start following other users to let the world know you exist. Seek out relevant, interesting and engaging users that fall into your same industry or at least share your interests. Use twiends to quickly and effectively find accounts that share your interests and your target audience.

Targeted following may attract the attention of those users that you follow, but more importantly it will give you visibility of their tweets, thereby creating opportunities to interact with them.

Get Engaged

Now that you've started following some great accounts, engage with them! This is not only one of the most effective tools in getting your account off the ground, but it's a critical skill in maintaining an effective twitter account for as long as you use the service. Comment on tweets that you find interesting and that inspire thoughts of your own. Like tweets that you appreciate, and retweet (with comments, occasionally) the ones that you think your followers will find particularly interesting.

Strike a balance with your engagements - spread your contact across multiple users rather than pestering one big account with attention in the hopes of receiving a mention or retweet. Constantly commenting on others tweets might seem like a good idea, but many users become frustrated with followers who are always commenting on their posts without sharing them. It's all about reciprocation - by retweeting or quoting the tweet of someone you follow, you're showing them that you appreciate what they do enough to share it with your audience. On twitter, as in life, do unto others as you would have them do unto you…

Entering the world of twitter with a new account can seem a lot like being the new kid in school - everyone seems to already have friends, they already know where everything is, and you're left feeling lost and alone. But with patience and a dedication to devoting daily time and effort into your timeline, you'll quickly find your audience growing and your ability to leverage that audience for your benefit expanding every day. Put in the time and follow the practices listed above and your account's first days will be productive, encouraging and conducive to a powerful foundation.